मुंबई: अदा शर्मा पिछले 6 महीनों से सफलता की लहर पर सवार हैं। अदा की फिल्म बस्तर पर प्रतिबंध लगने की खबरों के बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और कहा – भगवान अपनी सबसे कठिन लड़ाई अपने सबसे शक्तिशाली सिपाहियों को ही देता है (भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है) – नीरजा माधवन। यह अदा की फिल्म का एक डायलॉग है जो उनका किरदार कहता है.
जब हमने अभिनेत्री से पूछा कि एक खास वर्ग द्वारा फिल्म की आलोचना किए जाने और सिनेमाघरों से बाहर निकाले जाने के बारे में उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि बस्तर को कुछ जगहों पर प्रतिबंधित किया जाना मेरे हाथ में नहीं है। जिन लोगों ने फिल्म देखी है, उनसे मुझे जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं आभारी हूं।
सोशल मीडिया पर समीक्षाएं और प्रशंसाएं दिल को छूने वाली हैं और मेरे साथ मेरा परिवार और पूरे देश का आशीर्वाद है, इसलिए मैं मामलों और प्रतिबंधों से उसी तरह निपटूंगी जैसे मैंने केरल स्टोरी के दौरान इन सभी चीजों से निपटा था।’
-up18News/अनिल बेदाग
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025