रामपुर। सपा नेता आज़म खां को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को डूंगरपुर मामले में दोषी करार दिया है.
अदालत ने इस मामले में दो लोगों को बरी किया है. वहीं दोषियों के खिलाफ 18 मार्च को सजा सुनाई जाएगी. इस पूरे मामले में कोर्ट ने पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान और पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन को भी दोषी करार दिया है. इस मामले में कुल मिलाकर 4 लोगों को दोषी करार दिया गया है.
यह मामला गंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। 2019 में दर्ज इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने सपा नेता आज़म खान, पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान, रिटायर्ड क्षेत्राधिकरी आले हसन को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इस मामले में दो लोगों को बरी भी कर दिया है.
बता दें कि 2019 से इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. कोर्ट ने शनिवार (16 मार्च) को फैसला सुनाया है.
– एजेंसी
- Agra News: देशभक्ति के तराने और यादों की महक; ‘एक शाम शहीदों के नाम’ में खंदारी परिसर हुआ भावुक, दृष्टिबाधित बच्चों ने जीतीं खुशियाँ - January 25, 2026
- आगरा में उठा शब्दों का तूफ़ान: सारंग फाउंडेशन का पहला आयोजन बना संस्कृति का आंदोलन, डीजीसी अशोक चौबे एडवोकेट का कवि रूप में अवतरण, महापौर हेमलता ने सबको चौंकाया - January 25, 2026
- खामोशी में गूँजा आत्मविश्वास: आगरा डेफ एनेबल सोसाइटी ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, 5 शहरों के बधिरों ने दिखाई प्रतिभा - January 25, 2026