आगरा: शिल्प कला और संस्कृति के अनूठे संगम ताज महोत्सव का भले ही समापन हो गया हो लेकिन यह ताज महोत्सव कुछ ऐसी घटनाएं छोड़ गया जिसने अतिथि सत्कार पर सवाल उठा दिए है। ताज महोत्सव में एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो के बारे में पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं है और यह घटना किस दिन की है, इसका भी पता नहीं चल सका है लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल आगरा में शिल्पग्राम में 17 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन हो रहा था। ताज महोत्सव में रोजाना हजारों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक और क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। लेकिन इसके समापन के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो ताज महोत्सव की छवि को धूमिल करता नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर agra_vibes00 नाम के पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में कुछ लोग एक सरदार के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें जो लोग सफेद रंग के कुर्ते पजामे पहने हुए हैं। वो लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने वाले ताज महोत्सव में प्रवेश द्वार पर राजस्थानी लोक कला के तहत ढोल बजाने और राजस्थानी नृत्य करने का काम कर रहे थे।
वायरल वीडियो के अनुसार एक सरदार से इन लोगों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बात इन लोगों ने उस सरदार के साथ मारपीट शुरू कर दिया। हालांकि कुछ लोग बीच बचाव में पहुंचे तब जाकर यह मामला शांत हुआ।
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025