आगरा: रविवार को देर रात पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की। मौके से पुलिस ने 2 युवतियों समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र की शास्त्रीपुरम चौकी के अंतर्गत एलआईजी बी ब्लॉक के मकान नंबर 117 में पुलिस को अवैध देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। मुखविर ने बताया कि पिछले करीब एक माह से मकान के दूसरे पोर्शन में अवैध देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार रात करीब 10:30 बजे छापामार कार्यवाही की ओर 2 युवतियों और 4 युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि एक युवक फरार हो गया।
फरार युवक का नाम राममूर्ति निवासी न्यू आगरा बताया गया है। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया जा रहा है पूछताछ कर जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र शरीफ लोगों का है। मगर करीब 20 दिनों से यहां नए नए युवकों और युवतियों का आना जाना लगा था जिससे शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। मकान मालिक कहीं बाहर रहता है। उसने मकान किराए पर दे रखा है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से 2 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की है जिसे थाने ले जाया गया है जबकि यूपी 80 ईएन 9555 नंबर की एक कार अभी भी मौके पर खड़ी है जो को फरार आरोपी राममूर्ति की बताई जा रही है.
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026