Firozabad (Uttar Pradesh, India)। लॉक डाउन के बीच घर में रहकर एक दंपति समय बिता रहे थे। एक सुबह ऐसी आई कि फिर उनकी आंख कभी नहीं खुलीं। शुक्रवार सुबह घर में सो रहे दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। एसी में शाॅर्ट सर्किट के चलते आग लग गई जिससे उठे धुएं से दोनों की मौत होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दंपति अकेले घर में रहते थे। इकलौती बेटी देहरादून में नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी।
धुआं उठने पर हुई जानकारी
टूंडला नगर के स्टेशन रोड स्थित भगवान आश्रम निवासी 48 वर्षीय अजय शर्मा मुंशी पन्ना मसाले में मार्केटिंग का काम करते थे। वह 45 वर्षीय पत्नी निशा शर्मा के साथ अकेले रहते थे। बेटी देहरादून में नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। सुबह करीब छह बजे आस-पास के लोगों ने मकान से धुआं उठता देख तो उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। मौके पर सीओ अजय चैहान और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी
मकान का अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण जंगला काटकर प्रवेश किया गया। फायरा ब्रिगेड ने किसी तरह आग बुझाई। कमरे में पति-पत्नी के शव पड़े थे। घटना की जानकारी पर एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आग लगने के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। उसकी जानकारी की जा रही है। संभवतः शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गैस सिलेंडर मेें लगी आग
घर में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गई थी। गनीमत रही कि सिलेंडर रेगुलेटर से बंद था इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया जबकि आग से पाइप और रेगुलटेर भी जल गया था। यदि किसी कारणवश सिलेंडर फट जाता तो आस-पास के लोगों को भी नुकसान हो सकता था।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025