कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंगलवार को सुल्तानपुर की ज़िला अदालत में पेश होना है. ये मामला साल 2018 का है जिसमें एक बीजेपी के नेता ने उन पर मानहानि का केस किया था. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसे लेकर जानकारी दी है.
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी को 20 फरवरी की सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. यह मामला 4 अगस्त 2018 को एक भाजपा नेता की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है.”
उन्होंने ये भी कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी की सुबह रोकी जाएगी.
उन्होंने लिखा, “कल सुबह यात्रा रुक जाएगी. दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फ़रवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी. आज का कार्यक्रम निर्धारित शेडयूल के अनुसार जारी है और शाम 4 बजे खड़गे जी और राहुल गांधी बाबूगंज अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.”
दो साल बाद राहुल गांधी अमेठी पहुंच रहे हैं. बीते लोकसभा चुनाव में वो यहां से चुनाव हार गए थे.
कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की जीत हुई थी.
-एजेंसी
- यूजीसी नियम वापस लें या मुझे इच्छामृत्यु दें..स्वामी परमहंस आचार्य ने पीएम मोदी को पत्र लिख की भावुक और तीखी अपील - January 27, 2026
- 20 साल का इंतजार खत्म: भारत-यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, निर्यातकों की चमकेगी किस्मत - January 27, 2026
- UGC के नए नियमों पर ‘सवर्ण’ आक्रोश, रायबरेली में सांसदों को भेजी गईं चूड़ियां, संभल में काली पट्टी बांध निकली बाइक रैली - January 27, 2026