पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी अदाला जेल में दिए गए भोजन को खाने के बाद बीमार हो गई हैं। बुशरा तोशाखाना और ‘गैर-इस्लामिक’ निकाह मामलों में जेल में बंद है।
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ऐदाला जेल में दिए गए भोजन को खाने के बाद बीमार हो गई हैं। बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू ने आरोप लगाया कि जेल में पाकिस्तान की पूर्व प्रथम महिला की जान को खतरा है। बुशरा बीबी की बहन ने कहा कि मेरी बहन की हालत अभी भी खराब है और पिछले छह दिनों से कुछ भी नहीं खा पाई है।
बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू ने आरोप लगाया कि जेल में पाकिस्तान की पूर्व प्रथम महिला की जान को खतरा है। बुशरा बीबी की बहन ने कहा कि मेरी बहन की हालत अभी भी खराब है। वह दर्द में है और पिछले छह दिनों से कुछ भी नहीं खा पाई है।
एआरवाई न्यूज के अनुसार, वट्टू ने आरोप लगाया कि बुशरा बीबी को जेल में हानिकारक भोजन दिया गया था और साथ ही यह भी कहा गया था कि उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच करने की भी मांग की है।
– एजेंसी
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025