साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास के साथ ‘स्पिरिट’ मूवी में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा करेंगे। ये रश्मिका और प्रभास की साथ में पहली फिल्म होगी, दोनों स्क्रीन पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना की ये डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वो उनकी ‘एनिमल’ में नजर आईं, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में थे। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी नजर आईं। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही।
इसी साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
‘स्पिरिट’ फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वांगा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये इसी साल फ्लोर पर उतरेगी। साल 2024 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
फिलहाल, रश्मिका इन दिनों ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। ये 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।
प्रभास की बात करें तो उन्हें पिछली बार ‘सलार’ में देखा गया था। अब वो ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। इसमें दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स हैं। ये इसी साल मई महीने में रिलीज होगी। उनके पास ‘राजासाब’ भी है।
-एजेंसी
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025