नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूपी रोडवेज विभाग की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। यहां पर बस परिचालकों के 1649 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया गया है। हालांकि, भर्ती संविदा पर की जाएगी। बाद में रेगुलर भी किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक लखनऊ परिक्षेत्र में 288, अलीगढ़ 239, गाजियाबाद 147, मुरादाबाद 557, बरेली 256 व नोएडा में 162 ड्राइवर्स की भर्तियां की जाएंगी।
नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य व राष्ट्रपति पुरस्कार का सर्टिफिकेट हैं उन्हें 5 प्रतिशतत की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी sewayojan.nic.up.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, भर्ती के नाम पर अगर कोई पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत 18001802877 पर की जा सकती है।
-एजेंसी
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026