उत्तर भारत में चल रही शीत लहर का यातायात पर असर पड़ना जारी है. दिल्ली और आसपास के इलाक़ों में छाए घने कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी पर चल रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आ रही 18 ट्रेनें धुंध के कारण देरी से चल रही हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें तो निर्धारित समय से छह घंटे तक लेट हैं.
धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम होने का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई विमान तय समय पर उड़ान नहीं भर पाए. कुछ उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा है.
भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि अगले चार से पांच दिनों तक पूरे उत्तर भारत में बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई हिस्सों में गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. अनुमान है कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा.
-एजेंसी
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026
- सहमति का ‘अनंत’ सवाल: मुंबई में 4000 मीटर लंबी साड़ी का अनावरण, वैवाहिक बलात्कार के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़ - January 31, 2026