उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के चांदा से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां झोलाझाप डॉक्टर द्वारा शिशु को दवा की ओवर डोज देने से मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चांदा कोतवाली क्षेत्र के चांदा कस्बे में सोनी निषाद पत्नी अजय निषाद ग्राम बरनी थाना चांदा के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे को सर्दी जुकाम हो गया था। उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया।

जहां दवा की ओवर डोज देने से मौत हो गई। मामले में मृतक बच्चे के परिजन ने चांदा कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। बुधवार की सुबह तहसीलदार लम्भुआ देवानंद तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक सीएचली प्रतापपुर कमैचा डॉ आर सी यादव और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा जय प्रकाश सिंह शिकायत मिलने पर शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे।
जांच टीम को डॉक्टर का क्लीनिक बंद मिला। पुलिस ने शिशु के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेजा है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिशु के परिजनों की शिकायत दर्ज की गई है। मामले में जांच चल रही है और आरोपी डॉक्टर की तलाश की जा रही है।
-agency
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025