कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर ईवीएम और वीवीपैट पर स्पष्टीकरण के लिए I.N.D.I.A प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय मांगा था. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश द्वारा विपक्षी दलों की ओर से भेजे गए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र का जवाब दिया है.
चुनाव आयोग ने EVM और VVPAT पर कांग्रेस को पत्र लिखा है और उनकी तमाम चिंताओं को किया खारिज कर दिया है. आयोग ने कहा है कि कांग्रेस के नए पत्र में कुछ नया नहीं है.
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में जवाब दिया है कि EVM और वीवीपीएटी के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहले ही अपना स्टैंड बता चुका है. चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने EVM और VVPAT के मुद्दे पर पहले ही फैसला सुना चुका है. हालांकि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष EVM और वीपीपीईटी के मुद्दे पर अपना जवाब दाखिल कर चुकी है.
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में कहा की उनके द्वारा खुद सुप्रीम कोर्ट में EVM और वीवीपीएटी के मुद्दे पर जो याचिका दाखिल की गई थी वह अभी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है. चुनाव आयोग ने कहा ईवीएम में कोई खामी या अनियमितता नहीं है. सुप्रीम कोर्ट लेकर देश की विभिन्न अदालतों में इस संबंध में कई बार यह स्पष्ट किया गया है.
चुनाव आयोग ने अपने पत्र में यह भी कहा की EVM और VVPAT की पारदर्शिता के मद्दे नजर दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. कोर्ट ने न केवल उसे अर्जी को खारिज किया है, बल्कि उसे अर्जी को पब्लिसिटी स्टंट बात कर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया था.
Compiled: up18 News
- ’डायरिया से डर नहीं’: आगरा में बच्चों को दस्त से बचाने की बड़ी पहल, स्टाफ नर्सों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण - January 31, 2026
- आगरा में आयुष्मान कार्ड का महा-अभियान: 1 फरवरी से घर-घर पहुंचेंगे कार्ड, कोटेदारों को मिली बड़ी जिम्मेदारी - January 31, 2026
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मजबूत प्रदर्शन, नया बिज़नेस प्रीमियम 31,326 करोड़ रुपये पर पहुंचा - January 31, 2026