दक्षिण कोरिया में विपक्ष के नेता पर एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान चाकू से हमला हुआ है. यॉन्हेप न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये घटना बुसान की है.
विपक्ष के नेता ली-जे-म्युंग 2022 में राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे. ली की गर्दन के बाईं तरफ़ मंगलवार को हमलावर ने चाकू से हमला किया है. हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
ली को हमले के 20 मिनट बाद अस्पताल पहुंचा दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जब वो अस्पताल पहुंचाए गए तब वो होश में थे.
ली दक्षिण कोरिया की संसद का फिलहाल हिस्सा नहीं हैं. माना जा रहा है कि वो 2024 को होने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेंगे. 59 साल के ली डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया के प्रमुख हैं.
2022 के राष्ट्रपति चुनावों में वो महज 0.73 फ़ीसदी वोटों के फ़ासले से हार गए थे. दक्षिण कोरिया के इतिहास में ये पहली बार था जब चुनावी मुकाबला इतना दिलचस्प हो गया था.
Compiled: up18 News
- Agra News: ब्राह्मण परिषद ने दिवाली की पुरानी गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों का वैदिक विधि से किया विसर्जन - October 26, 2025
- आगरा में पुलिसकर्मियों को बेसिक इंडियन साइन लैंग्वेज का प्रशिक्षण, मूक-बधिर नागरिकों के साथ संवाद सशक्त बनाने की पहल - October 26, 2025
- Agra News: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गुरुद्वारा गुरु का ताल में माथा टेका - October 26, 2025