उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैक्टर मालिक का चालान सिर्फ इसलिए काट दिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा मामला हापुड़ के गांव सलाई का है, जहां के निवासी खुशी मोहम्मद के पास एक ट्रैक्टर है। जिसका इस्तेमाल वह खेती करने के लिए करता है।
शुक्रवार को हेलमेट न पहने होने के कारण एक हजार रुपए का चालान काट दिया गया। काटे गए चालान का मैसेज उसके फोन पर आया। जिसे देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने बताया कि जिस समय ये चालान काटा गया, उस समय उनका टैक्टर घर में ही खड़ा था।
मीडिया में पीड़ित ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर वह घर पर ही था और उस दिन उनका ट्रैक्टर घर पर ही खड़ा था। अचानक उनके मोबाइल फोन पर ट्रैक्टर का चालान कटने का मैसेज आया। मैसेज प्राप्त होते ही पहले तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ।
इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की तो सामने आया कि उनका एक हजार रुपये का चालान बिना हेलमेट के ट्रैक्टर चलाने के लिए काटा गया है। पीड़ित के अनुसार चालान में फोटो एक बाइक की दी हुई है। पीड़ित का कहना है कि चालान होने के बाद से वह परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए उनके ऑफिस के चक्कर लगा रहा है, पर कोई सुनवाई नहीं है। पीड़ित के अनुसार, चालान में फोटो एक बाइक की दी हुई है। उनका कहना है कि एक ही नंबर पर दो वाहन के रजिस्ट्रेशन कैसे हो सकते हैं।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025