आगरा। फतेहाबाद के थाना पिढ़ौरा के गांव पिड़ौरा में एक नाबालिग लड़की को उसके मौसेरे भाई ने बहला-फुसलाकर भगा लिया। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर को रामनरेश पुत्र गौरीशंकर अपने दोस्त राहुल पुत्र जगदीश को साथ लेकर अपनी मौसी के घर पिढ़ौरा गांव में घूमने गया था। उसने अपने दोस्त के साथ मौसेरी बहन मोना पुत्री रामरतन को बहला-फुसलाकर घूमने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठाकर भाग गया।
जब शाम तक लड़की व उसका मौसेरा भाई वापस नहीं आए तो लड़की के परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन्होंने इधर-उधर खोजना शुरू किया और फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले लड़कों और लड़की का पता नहीं चल पाया।
लड़की की मां ने थाना पिढ़ौरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन का लड़का रामनरेश पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम ईंधौन थाना फतेहाबाद व उसका दोस्त राहुल पुत्र जगदीश निवासी खंडेर थाना फतेहाबाद उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं।
लड़की की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को सब जगह खोजबीन की है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025