Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। जनपद के युवा फोटो जर्नलिस्ट प्रमोद कुमार की दुर्घटना से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि 38 वर्षीय फोटो जर्नलिस्ट प्रमोद कुमार किन्हीं कारणों से पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहे थे।
किसी खंभे से टकराने से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी
प्रमोद लम्बे समय से विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चेनलों के लिए कैमरा चला रहे थे। मृदुभाषी होने के साथ ही वह अपने काम के प्रति बेहद सतर्क रहते थे। लोगों के बीच वह बेहद लोकप्रिय हो गये थे। रविवार को सौंखरोड स्थित अपने आवास के पास ही वह दुर्घटना का शिकार हो गये। किसी खंभे से टकराने से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। ब्रेनहेमरेज होने के चलते उनके सिर में खून के थक्के जम गये थे। सोमवार को परिजन उन्हें कृष्णानगर स्थित विपिन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। यहां उनकी हालत को चिंताजनक बताते हुए रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें जयपुर ले गये जहां उनकी मौत हो गई। रात करीब आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्सीडेंट केस होने के चलते शव को मोर्चरी में रख दिया गया था। सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक प्रमोद के छोटे भाई मनोज ने बताया कि भाई के बाद उनके परिवार में वृद्ध माता पिता हैं। परिवार की जिम्मेदारी उनके उपर आ गई है। प्रमोद की मौत के बाद मथुरा के पत्रकार जगत में शोक है।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025