Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. भारत छोड़ो आंदोलन और क्रांति दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी आगरा ने दीवानी चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा के समक्ष एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया गया।
अनगिनत शहीदों को श्रद्धांजलि
जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने बताया कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी से पूर्व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के अनगिनत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
क्या कहा था गांधी जी ने
गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा के 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत की जनता से आह्वान किया था- करो या मरो। देश से आजादी की लड़ाई लड़ी। अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया। आजादी की लड़ाई लड़ते हुए अनगिनत आजादी के परवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कांग्रेस उनके बताए रास्ते पर चलेगी।
नई लड़ाई का आगाज करना है
श्री मीनू ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार अंग्रेजों द्वारा अपनाई गई फूट डालो राज करो की नीति का अनुसरण कर रही है। इसलिए अगस्त क्रांति जैसे आंदोलनों की बेहद आवश्यकता है। वर्तमान सरकार आजादी के परवानों को भुलाए हुए है। गांधीवादी विचारधारा के विपरीत वर्तमान सरकार विघटन फैलाने में लगी हुई है। जोड़-तोड़ की राजनीति करना, जाति धर्म में बांटना, जनहित के मुद्दों को दरकिनार कर पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। आज फिर एक नई लड़ाई का आगाज करना है। लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा करने के लिए प्रत्येक कांग्रेसजन का नैतिक दायित्व है कि है कि जनता के बीच में जाकर वर्तमान केंद्र सरकार को बेनकाब करे। कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
भाजपा ने देश के भाईचारे तो क्षति पहुंचाई
विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश सहसंयोजक आर्यस मौर्य ने कहा कि भारत का भला इसी में है कि सरकार गांधी जी द्वारा बताई गई नीति का अनुसरण करे। मंडल अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा ने हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर देश के भाईचारे को अपूर्ण क्षति पहुंचाई है। गोष्ठी का संचालन उमेश जोशी एडवोकेट ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष दीक्षित एड., शानू खान पीसीसी, जेडी कुशवाह पीसीसी, ओमवीर, आनंद, अर्जुनदेव वर्मा, रवि कुमार, नीरज खटीक, सूरज खटीक, कुलदीप भारद्वाज, पूरन यादव, केपी गर्ग, ताज मोहम्मद, राजकुमार शर्मा, रामदत्त दिवाकर, नवीन गर्ग, वीरू प्रधान, मुरारी लाल शर्मा, सूरज यादव, उमाकांत यादव, अमर प्रताप एडवोकेट, रमेश चंद्र, सोनू कनौजिया, के एस फौजदार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
- स्त्री 2′ को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट - March 14, 2025
- एनएसई और वाराणसी जिला प्रशासन के बीच साझेदारी: वित्तीय साक्षरता, निवेशक जागरूकता और एमएसएमई फंडिंग को मिलेगा बढ़ावा - March 14, 2025
- जयपुर को मिली आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात - March 14, 2025