शेयर बाज़ार के बुधवार को खुलते ही बीएसई सेंसेक्स में 800 अंकों का उछाल देखा गया. शेयर बाज़ार में ये तेज़ी रूस-यूक्रेन वार्ता के समाधान की उम्मीद से वैश्विक बाज़ार में बने सकारात्मक माहौल के कारण आई है.
बीएसई सेंसेक्स 808.69 अंकों या 1.45 प्रतिशत के उछाल के साथ 56,585.54 पर खुला.
वहीं, निफ़्टी में भी कुछ तेज़ी आई है. ये 233.20 अंकों या 1.4 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 16,896.20 पर खुला.
एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज़्यादा 3.5 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. इसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़े हैं.
केवल सन फार्मा के शेयरों में गिरावट आई है. कंपनी के शेयर 0.41 प्रतिशत गिरे हैं.
पिछले सत्र में बीएसई सूचकांक 709.17 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,776.85 पर बंद हुआ था.
इसी तरह एनएसई निफ़्टी 208.30 अंक या 1.23 फीसदी गिरकर 16,663 पर बंद हुआ.
इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि अब लग रहा है कि रूस के साथ असल बातचीत हो रही है. उसने रूस के साथ किसी समझौते की संभावना के संकेत दिए हैं.
-एजेंसियां
- मनरेगा को ‘बर्बाद’ करने की साजिश? राहुल गांधी ने पूछा- मजदूरों से उनका हक छीनना ही क्या मोदी जी का मकसद है? - January 27, 2026
- UGC ड्राफ्ट एक्ट-2026 के खिलाफ आगरा में उबाल, भाजपा नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र, वापस लेने की मांग - January 27, 2026
- विश्वपटल पर हिन्दी और ब्रजभाषा की गूंज: आगरा विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में साहित्य का महाकुंभ, 100 से अधिक साहित्यकारों का सम्मान - January 27, 2026