ई
22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए दूर दूर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। चल्ला श्रीनिवास शास्त्री भी हैदराबाद से अपने सिर पर भगवान राम की चरण पादुका लेकर पैदल ही अयोध्या पहुंच रहे हैं।
चल्ला श्रीनिवास अयोध्या रामेश्वरम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान चल्ला श्रीनिवास पैदल यात्रा के दौरान बीच में पड़ने वाले उन सभी शिवलिंगो को जो भगवान राम ने स्थापित किए थे दर्शन करते हुए आएंगे। चल्ला श्रीनिवास आठ हजार किलोमीटर पैदल चलकर रामलला के दरबार पहुंचेंगे।
चल्ला श्रीनिवास जिस चरण पादुका को लेकर अयोध्या आ रहे हैं वह सोने की है और उसकी कीमत चौसठ लाख रुपए हैं। चल्ला श्रीनिवास ने हैदराबाद से 20 जुलाई को अपनी यात्रा प्रारंभ की थी। इस दौरान वें पुरी, त्रयंबक, द्वारिका के दर्शन करते हुए 15 से 17 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे। चल्ला श्रीनिवास भगवान राम की चरण पादुकाएं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को देंगे।
-एजेंसी
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025