Rajendra sachdeva

साढ़े चार फुट के राजेंद्र सचदेवा के 6 कमाल, लोकसभा चुनाव 2024 में आगरा से शुरू किया अनोखा देशव्यापी अभियान, 10 लाख स्कूली बच्चों को किया टारगेट

Education/job Election

चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए बच्चों को लक्षित किया

प्रेरक बच्चों को बाल रत्न अवॉर्ड और नकद इनाम की घोषणा

शॉर्ट फिल्म, रियल वोटर ऐप और वीडियो सांग जारी किया गया

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. श्री राजेंद्र सचदेवा। सचदेवा मिलेनियम स्कूल के चेयरमैन। हैं तो साढ़े चार फुट के पर कमाल करते हैं। जैसे लाल बहादुर शास्त्री कमाल करते थे। देखन में छोटे लगें घाव करें गंभीर…। प्रथम कमाल यह है कि ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन संस्था के माध्यम से ‘आओ फर्ज निभाएं’ के नाम से देशव्यापी अभियान चला रखा है। द्वितीय कमाल यह है कि ‘आओ फर्ज निभाएं’ को ट्रेड मार्क करा रखा है। इसका मतलब है ‘आओ फर्ज निभाएं’ का प्रयोग प्रधानमंत्री भी नहीं कर सकता। तृतीय कमाल यह है कि संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन है और कर्तव्यों का भी। कर्तव्य पालन भी बाध्यकारी हो, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर दी। चतुर्थ कमाल किया है लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के मद्देनजर। किसी पार्टी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को नहीं बल्कि स्कूली बच्चों को लक्षित किया है। पंचम कमाल यह है कि मतदान बढ़ाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एक एप्लीकेशन डाली है। षष्ठम कमाल यह है कि मतदान के लिए प्रेरित करने वाला एक गीत भी यूट्यूब पर डाला है। है न ये सब कमाल की बातें। ऐसे शख्स के लिए शाबासी तो बनती है।

Lok sabha Election
कलाकारों के साथ राजेंद्र सचदेवा।

क्या है योजना

श्री राजेंद्र सचदेवा ने आगरा से एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है। इसका नाम है- आओ फर्ज निभाएं। श्री सचदेवा कहते हैं- भारत की 140 करोड़ की जनसंख्या में 98 करोड़ मतदाता हैं। इसका अर्थ है 42 करोड़ जनसंख्या 18 वर्ष से कम की है। चुनाव आयोग हर चुनाव से पूर्व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जीतोड़ प्रयास करता है। इसके बाद भी 60-65 फीसदी वोटिंग होती है। हमारा कहना है कि जिन स्कूली बच्चों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे रियल वोटर (Real voter) हैं। ये बच्चे उन करोड़ों मतदाताओं को मत डालने के लिए प्रेरित करेंगे, जो मतदेय स्थल केंद्र तक नहीं जाते हैं। ये छात्र चाहें तो अपने माता, पिता, भाई, बहन, चाचा, चाची, बुआ आदि को वोट डालने के लिए विवश कर सकते हैं। जैसे बच्चा कह दे कि अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो मैं खाना नहीं खाऊँगा या स्कूल नहीं जाऊँगा.. तो माता-पिता को वोट डालने जाना होगा।

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें (To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp)

कैसे होगा ये काम

श्री सचदेवा बताते हैं कि इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाई गई है, जिसका नाम है Real voter। इस ऐप पर 18 साल से कम आयु के बच्चे अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उनके मध्य एक प्रतियोगिता होगी। वे अपने माता-पिता या अन्य परिजनों के साथ मतदेय स्थल के साथ सेल्फी पोस्ट करेंगे। साथ ही अपने अनुभव लिखेंगे कि किस तरह से माता-पिता को वोट के लिए प्रेरित किया। हर राज्य से एक सर्वश्रेष्ठ बच्चे का चयन किया जाएगा। फिर इन्हें बाल रत्न अवॉर्ड और 11 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। यह कार्यक्रम अक्टूबर में प्रस्तावित है। ऐप डाउनलोड कराने के लिए 8000 स्कूलों को पत्र लिखा है। आशा है 10 लाख बच्चे ऐप डाउनलोड कर मत प्रतिशत बढ़ाने में सहयोगी बनेंगे। 85-90 फीसद तक वोटिंग हो सकती है।

Lok sabha Election
खचाखच भरा रहा सभागार।

स्वीप टीम ने दिलाई शपथ

स्वीप टीम की ओर से आए अधिकारियों ने स्कूल में हुए वोटर जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली एवं पोस्टर प्रतिगोगिता के बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए। सवाल – जबाब के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। स्वीप की टीम में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्राचार्य डायट आगरा डॉ. इंद्रप्रकाश सोलंकी, सहप्रभारी अधिकारी स्वीप तथा रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल वसिष्ठ, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अजय यादव थे। डॉक्टर अनिल वशिष्ठ ने कहा कि देश में पहली बार डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने यह काम किया है। यह प्रयास सार्थक है और सफल होगा।

तालियों की गड़गड़ाहट

वोटिंग बढ़ाने के लिए शॉर्ट फिल्म, रियल वोटर ऐप और वीडियो सांग जारी किया गया तो सचदेवा मिलेनियम स्कूल का सभागार छात्रों और अतिथियों से खचाखच भरा हुआ था। तालियों की गड़गड़ाहट होती रही।

lok sabha Election
अवकाश प्राप्त अधिकारी प्रीतम सचदेवा का सम्मान करते डॉ. अनिल वशिष्ठ, डॉ. इंद्रपाल सिंह सोलंकी और राजेंद्र सचदेवा।

फिल्म एवं गीत का कॉन्सेप्ट राजेन्द्र सचदेवा ने दिया

फिल्म एवं गीत का कॉन्सेप्ट फाउंडेशन के राजेन्द्र सचदेवा का है। गीत संजय दुबे ने लिखा है। गीत के निर्देशक एवं फिल्म के लेखक निर्देशक सूरज तिवारी हैं। फिल्म एवं गीत में आगरा के ही कलाकार उमाशंकर मिश्र, संजय दुबे, महेश चंद्र, श्वेता सिंह, एडवोकेट संजय सिंह, सुखमिंदर सिंह खालसा, अनीता गौतम आदि हैं। शूटिंग आगरा में ही की गई है।

तकनीकी पक्ष एवं संगीत

संपादन मुम्बई के शिवा बयप्पा का है। कलर मुम्बई के मुन्ना सिंह के हैं। म्यूजिक मुम्बई के राजा अली का है। ऑडियो प्रोडक्शन आर ए मूवीज ने किया है। डी ओ पी मुम्बई के कमल लोखंडवाला हैं। डबिंग दीपक जैन ने की है।

फिल्मी कलाकार
फिल्म में भूमिका निभाने वाले कलाकार और निर्देशक।

कर्तव्य एवं फर्ज के बारे में बोध कराया

इससे पूर्व लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि कैसे फाउंडेशन के राजेन्द्र सचदेवा ने लोगों को उनकी जिम्मेदारी, कर्तव्य एवं फर्ज के बारे में बोध कराया जो कि लोगों ने अपना अधिकार समझ रखा था। उनके इस दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में लोग अनभिज्ञ हैं।

लोकसभा चुनाव 2024
कार्यक्रम में आए अतिथि और पीछे सचदेवा मिलेनियम स्कूल के विद्यार्थीय़।

इन्होंने किया गीत जारी

इस मौके पर डीजीसी अशोक चौबे, अवकाश प्राप्त अधिकारी प्रीतम सचदेवा, राजेंद्र सचदेवा ने गीत जारी किया। डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ. देवी सिंह नरवार, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. सुनील दीक्षित, आदर्श नंदन गुप्त, राजीव सक्सेना वरिष्ठ, महेश धाकड़, डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. रंजना बंसल, टैक्सेशन बार सेक्रेटरी राजेन्द्र शर्मा, रंजीत सामा, प्रमोद वर्मा गुड्डू, मनीष अग्रवाल, श्रीकृष्ण प्रोग्राम एग्जेक्युटिव आकाशवाणी, मनीष रॉय, कवि ईशान देव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कलाकारों के नाम गड़बड़ा गए। इस कारण कलाकार चिंतित दिखे तो राजेंद्र सचदेवा को मंच से कहना पड़ा कि बाद में ठीक करा देंगे।

 

यहां क्लिक करके सुनें लोकसभा चुनाव की जबरदस्त गीत

Dr. Bhanu Pratap Singh