“पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ” जन अभियान – 2024
“एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण- 2024 कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण
निर्वाचन ड्यूटी की तर्ज पर जनपद को सेक्टर व जोन में बांटकर अधिकारियों को दिए दायित्व
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ” जन अभियान- 2024 “एक पेड़ मां के नाम” के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी जनपदों में एक ही दिन 20 जुलाई को प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं। आगरा में 54 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
जनपद प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य व जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में वन विभाग द्वारा 1526669 तथा अन्य विभागों द्वारा 3900000 लाख पौधारोपण किया जाएगा।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” जन अभियान- 2024 “एक पेड़ मां के नाम”के अंतर्गत जनपद में कल 20 जुलाई को बृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हैं।वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग व सूचना के आदान हेतु निर्वाचन ड्यूटी की तर्ज पर सभी तहसीलों में उपजिला मजिस्ट्रेट को जोनल अधिकारी तथा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।

जनपद स्तर पर वृक्षारोपण प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निकाय अध्यक्ष, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रातः 8 बजे यूपीएसआईडीसी, साइट-सी सिकन्दरा, आगरा पर “मातृ वन” “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण किया जाएगा।
हरिशंकरी, जामुन, अर्जुन, सेमल, आम, बरगद, पीपल, पाकड़, बरगद, आंवला, नीम, शीशम, कंजी आदि प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।