आगरा। आज सोमवार को मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत 38वीं बोर्ड बैठक की पुष्टि एवं उसमें दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के साथ की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्थापित 63 एटीसीएस (एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम) जंक्शनों में से 11 जंक्शन मेट्रो निर्माण कार्य के कारण प्रभावित हैं। वर्तमान में 42 जंक्शन एटीसीएस मोड पर तथा 10 जंक्शन ब्लिंक मोड पर संचालित हैं। ब्लिंक मोड पर चल रहे 10 जंक्शनों में से 6 जंक्शनों को स्थानांतरित किए जाने की आवश्यकता बताई गई। इस पर मण्डलायुक्त ने एडीसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार जंक्शनों को शिफ्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा सभी जंक्शन एटीसीएस मोड पर संचालित हों।
इसी प्रकार 43 आईटीएमएस जंक्शनों में से भी 11 जंक्शन मेट्रो कार्य से प्रभावित होने की जानकारी दी गई, जिसके चलते बीते दो महीनों में ट्रैफिक वॉयलेशन की संख्या में कमी आई है। जंक्शनों पर लगे कैमरों में कैद ट्रैफिक उल्लंघनों एवं उससे जनित चालानों के आंकड़ों की समीक्षा की गई।
अपेक्षाकृत कम चालान होने पर मण्डलायुक्त ने एडीसीपी ट्रैफिक को कमियों में सुधार कर चालानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में ‘मेरा आगरा’ सिटी ऐप की प्रगति पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि नगर निगम की विभिन्न स्क्रीनों के माध्यम से ऐप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ऐप में पब्लिक फीडबैक फीचर जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से शहरवासी नगर निगम एवं ऐप से जुड़ी सुविधाओं में सुधार हेतु अपने सुझाव दे सकते हैं। मण्डलायुक्त ने सोशल मीडिया के जरिए भी ऐप के व्यापक प्रचार के निर्देश दिए।
इसके अलावा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत संचालित सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि एक परियोजना को छोड़कर सभी प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं और संबंधित विभागों को हैंडओवर किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिटर्स एवं ड्राफ्ट डायरेक्टर्स रिपोर्ट भी बैठक में प्रस्तुत की गई।
बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरून्मौझी, एडीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गौरव, सीएस ईशा भारद्वाज, सीएफओ राहुल अग्रवाल, चीफ डेटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025