यूपी के जिला जौनपुर अंतर्गत महाराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव में सुबह दूध गर्म करते समय गैस रिसाव से छप्पर जल उठा, छप्पर की आग में मां बेटे समेत जेठ की भी मौत हो गई जबकि पिता और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक केवटली गांव निवासी नीलम विश्वकर्मा ने सुबह उठकर अपने बच्चे के लिए दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस जलाया तुरंत गैस रिसाव होने के कारण आग ने पूरे छप्पर को अपने कब्जे में ले लिया।
छप्पर में सो रहे नीलम के पति अखिलेश विश्वकर्मा, पुत्र शिवांश और युवराज और नीलम बुरी तरीके से झुलस गए । शोर-शराबा सुन नीलम के जेठ सुरेश विश्वकर्मा भी बचाने के लिए छप्पर में घुस गए और आग बढ़ चुकी थी। वह भी बुरी तरीके से झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल महाराजगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां नीलम और जेठ सुरेश, पुत्र शिवांश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पति अखिलेश और मासूम युवराज कि हालात नाज़ुक बताई जा रही है।
विधायक ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
घटना कि जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं डाक्टरों से भी बात की। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक कि लहर फैल गई है।
-एजेंसियां
- Agra News: महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने सुनी धरने पर बैठी दस वर्षीय बेटी की पुकार, शराब ठेके का स्थान बदलने का अफसरों को निर्देश - April 19, 2025
- अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने खोले फिल्मी दुनिया के राज, कहा- कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म गंभीर समस्या - April 19, 2025
- Agra News: पुलिस की अभिरक्षा से मोबाइल फोन लुटेरा फरार, महकमे में मचा हड़कंप - April 19, 2025