19, 20 व 21 मार्च को विकास भवन में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का होगा प्रशिक्षण
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, Bharat, India. अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं प्रभारी अधिकारी (जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट) अजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 208 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 11 जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था का जिम्मा इन्हीं मत्थे रहेगा। चुनाव से पूर्व इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। मजिस्ट्रेटों से कहा गया है कि वे प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हों।
मजिस्ट्रेटों को विकास भवन सभागार, संजय प्लेस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 19 मार्च, 2024 को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह् 12 बजे तक क्रमांक 01 से 25 तक, द्वितीय पाली में मध्यान्ह् 12ः30 बजे से अपरान्ह् 02ः30 बजे तक क्रमांक 26 से 50 तक, तृतीय पाली में अपरान्ह् 03 बजे से सायं 05 बजे तक क्रमांक 51 से 75 तक के सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
20 मार्च, 2024 को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह् 12 बजे तक क्रमांक 76 से 100 तक, द्वितीय पाली में मध्यान्ह् 12ः30 बजे से अपरान्ह् 02ः30 बजे तक क्रमांक 101 से 125 तक, तृतीय पाली में अपरान्ह् 03 बजे से सायं 05 बजे तक क्रमांक 126 से 150 तक के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण देंगे।
21 मार्च 2024 को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह् 12 बजे तक क्रमांक 151 से 175 तक व द्वितीय पाली में मध्यान्ह् 12ः30 बजे से अपरान्ह् 02ः30 बजे तक क्रमांक 176 से 200 तक एवं तृतीय पाली में अपरान्ह् 03 बजे से सायं 05 बजे तक क्रमांक 201 से 208 तक के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्लस 11 जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025