साल 2024 के पहले दिन ही जापान एक खतरनाक भूकंप से हिल गया है। 7.4 की तीव्रता का भूकंप जापान में देखने को मिला है। जापान के अधिकारियों ने उत्तर-पश्चिम तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी दी है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने कहा कि भूकंप इशिकावा और आसपास के प्रांतों में आया। इसकी शुरुआती तीव्रता 7.4 थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक JMA की ओर से निगाटा और टोयामा प्रांत के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके राजधानी टोक्यो और कांटो इलाके में भी महसूस किए गए। जापान के सरकारी टेलीविजन NHK के मुताबिक सुनामी की चेतावनी के बाद 5 मीटर तक की लहरों की आशंका है। इस कारण लोगों को तटीय इलाकों को छोड़ने को कहा गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह ऊंचाई वाले इलाकों में जाएं। NHK की रिपोर्ट के मुताबिक इशिकावा में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें टकराईं।
भूकंप के बाद परमाणु संयंत्र संचालक टेपको यह जांच कर रहा है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में उसकी फैसिलिटी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है। जापान में यह पिछले कुछ वर्षों में आया सबसे तगड़ा भूकंप है।
जापान में सोमवार को 90 मिनट के अंदर रिक्टर स्केल पर 4.0 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप के 21 झटके महसूस किए गए।एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई. समुद्र में ऊंची लहरें उठने के बाद देश के उत्तर-पश्चिमी तटीय इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है और लोगों को यहां से बाहर निकाला जा रहा है. जापान के मौसम विभाग ने इशिकावा प्रांत के नोटो शहर में एक बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी है, जिसमें लगभग 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई है।
सिलसिलेवार भूकंपीय गतिविधियों के बाद 34,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है. मध्य जापान में कई प्रमुख राजमार्ग बंद करने पड़े हैं, क्योंकि भूकंप के कारण सड़कों में बड़ी दारारें पड़ गई हैं. फुकुई प्रांत (फुकुई प्रीफेक्चर जापान के होंशू द्वीप का हिस्सा है) में फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय सरकार के अनुसार, कम से कम 5 लोग घायल भी हुए हैं. सभी को मामूली चोटें आई हैं. रूस की समाचार एजेंसी ताश के मुताबिक जापान के करीब स्थित देश के पश्चिमी तट के कुछ हिस्से सुनामी के खतरे में हैं और स्थानीय आबादी को बाहर निकाला जा रहा है।
-एजेंसी
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025