पटियाला के राजपुरा पावर प्लांट में रेलवे ट्रैक की 1200 क्लिप उखड़ी मिलीं

पटियाला के राजपुरा पावर प्लांट में रेलवे ट्रैक की 1200 क्लिप उखड़ी मिलीं

REGIONAL


पटियाला में शनिवार को उस समय हड़ंकप मच गया जब बिजली उत्पादन के प्लांट में रेलवे ट्रैक की 1200 क्लिप उखड़ी मिली। समय रहते उखड़ी पड़ीं क्लिपों वाले ट्रैक को देख लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था, वहीं पूरा शहर अंधेरे में डूब सकता था। इसे जानबूझकर की गई साजिश का हिस्सा मानकर जांच शुरू कर दी गई है।
पटियाला में राजपुरा पावर प्लांट है। ये पावर प्लांट कोयले से चलता है। लार्सन एंड टुब्रो इस प्लांट का संचालन करता है। प्लांट में 700 मेगावॉट बिजली उत्पादन की दो यूनिट हैं। राजपुरा प्लांट के ट्रैक को उखाड़ने की साजिश की बात सामने आ रही है।
ट्रैक से प्लांट तक पहुंचता है कोयला
प्लांट तक कोयले की सप्लाई ट्रेनों से होती है। अगर यहां पटरी उखड़ जाती तो फिर कोयले की सप्लाई नहीं हो पाती और बिजली का प्रोडक्शन भी ठप हो जाता। बिजली उत्पादन ढप्प होने से पूरे इलाके में बिजली की बड़ी किल्लत होती।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh