Agra, Uttar Pradesh, India. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा विश्वविद्यालय) के छलेसर परिसर में चलने वाले फार्मेसी विभाग के 11 छात्र-छात्राओं ने जीपैट (Graduate Pharmacy Aptitude Test GPAT) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इनका हुआ चयन
प्रियंका गुप्ता, नेहा तिवारी, प्रिया पांडे, आकांक्षा गुप्ता, मेघना अरोरा, वर्षा, गरिमा, शिवम, अनुज मिश्र, हरकेश, संदीप बिंद्रा का जीपैट में चयन हुआ है।
क्या होगा लाभ
फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार दोगुनी से अधिक संख्या में छात्रों ने जीपैट की परीक्षा उत्तीर्ण कीl यह हमारे लिए गौरव की बात है । जीपैट की परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण संस्थानों में स्टाइपेंड मानकों के अनुसार प्राप्त होगा।
शिक्षकों की भूमिका
उन्होंने बताया कि विभाग के शिक्षक डॉ. रवि शेखर शर्मा, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. मनोज यादव, डॉ. केसर सिंह, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. विजय यादव, डॉ. प्रतिभा मिश्र ने जीपैट परीक्षा की तैयारी कराई। इनकी मुख्य भूमिका है। शिक्षकों ने जीपैट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बधाई दी है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025