कहते हैं भारत में सदियों से हिंदू देवी देवताओं की पूजा होती आई है। चारों युगों की जो बात की जाती है उसके भी कई उदाहरण भारत में समय – समय पर मिलते रहते हैं। उत्तर प्रदेश में ही भगवान राम – कृष्ण का जन्म हुआ ।
जनपद मैनपुरी में कई स्थान पर समय-समय पर पौराणिक शिलाएं आदि तरह-तरह के उल्लेख मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद मैनपुरी के ब्लॉक घिरोर के ग्राम कनेगी से सामने आया है जहां पर स्वतः संज्ञान लेते हुए पुरातत्व विभाग की टीम कुछ दिन पूर्व पहुंची थी। और वहां पर गांव से थोड़ी दूरी पर बने एक मंदिर पर पहुंची जहां टीम ने कुछ मूर्तियों को देखा जिन्हें प्रारंभिक सर्वेक्षण में 10 वीं सदी का बताया है । तब से यह बात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ।
छोटे-छोटे दो मंदिर बने हुए हैं जिनमें शिवलिंग स्थापित है। सूचना के बाद एसडीएम घिरोर , सीओ कुरावली, थाना प्रभारी घिरोर भी अवलोकन करने पहुंचे। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर ब्लॉक के अन्य गांवों में भी सर्वेक्षण जारी है
- सहमति का ‘अनंत’ सवाल: मुंबई में 4000 मीटर लंबी साड़ी का अनावरण, वैवाहिक बलात्कार के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़ - January 31, 2026
- पेशेवर विरासत के 100 साल: मुंबई में CTC ‘शताब्दी समिट’ संपन्न; टैक्स, फाइनेंस और लीगल दिग्गजों का हुआ महाकुंभ - January 31, 2026
- मुंबई में अध्यात्म का नया इतिहास: ‘संयमरंग उत्सव’ में एक साथ 64 मुमुक्षु लेंगे दीक्षा, 9 से 72 वर्ष तक के दीक्षार्थी शामिल - January 31, 2026