पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह का कांग्रेस से इस्तीफ़ा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

POLITICS


पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है. आरपीएन सिंह ने ट्वीट किया है- आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूँ.
ऐसी रिपोर्टें हैं कि वे आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. एक दिन पहले से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि वे पडरौना से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं, जहाँ से बीजेपी से इस्तीफ़ा देकर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ने वाले हैं. पडरौना में आरपीएन सिंह को राजा साहब कहा जाता है.
उनके पिता कुंवर सीपीएन सिंह भी कुशीनगर से सांसद रह चुके हैं और वे 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार में रक्षा राज्य मंत्री थे. आरपीएन सिंह की पत्नी सोनिया सिंह न्यूज़ चैनल एनडीटीवी में काम करती हैं.
– एजेंसियां