आगरा। चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग को लेकर आगरा से एक ठोस और निर्णायक पहल सामने आई है। उपभोक्ता हित, पारदर्शिता और ज्वेलरी उद्योग की विश्वसनीयता को केंद्र में रखते हुए सर्राफा ट्रेड डेवलपमेंट एसोसिएशन, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के संयुक्त मंच पर व्यापक संवाद आयोजित किया गया। इस बैठक में हॉलमार्किंग को प्रभावी, व्यावहारिक और उद्योग-अनुकूल तरीके से लागू करने पर गंभीर मंथन हुआ।
इब्जा के राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट डायरेक्टर मनोज पुंडीर के नेतृत्व में बीआईएस के हॉलमार्किंग हेड ऑफिस से आई उच्चस्तरीय टीम में डीडीजी (हॉलमार्किंग) चित्रा गुप्ता, हॉलमार्किंग हेड निशा बोरा और वैज्ञानिक ‘सी’ के. चंदन राव शामिल रहे।
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में जमीनी हकीकत का अवलोकन
बीआईएस और इब्जा की टीम ने आगरा स्थित एसीपीएल एक्सपोर्ट का दौरा कर चांदी की ज्वेलरी निर्माण प्रक्रिया, शुद्धता निर्धारण, टांकों की तकनीक और हॉलमार्किंग के व्यावहारिक पहलुओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आ रही तकनीकी चुनौतियों पर खुलकर चर्चा हुई और मैन्युफैक्चरर्स के सुझावों को गंभीरता से नोट किया गया।
संयुक्त बैठक में स्पष्ट संवाद
इसके बाद शहर के एक होटल में आगरा की विभिन्न ज्वेलरी एसोसिएशनों और चांदी ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स की संयुक्त बैठक हुई। इसमें आगरा सराफा एसोसिएशन, आगरा सराफा मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, श्री सराफा एसोसिएशन, सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी, इब्जा आगरा सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक में हॉलमार्किंग से जुड़ी मौजूदा समस्याओं, समाधान और भविष्य की कार्ययोजना पर सकारात्मक चर्चा हुई।
चरणबद्ध हॉलमार्किंग की दिशा में सहमति
डीडीजी चित्रा गुप्ता ने स्पष्ट किया कि सरकार चांदी पर स्वैच्छिक HUID को आगे चलकर अनिवार्य हॉलमार्किंग के रूप में लागू करने पर विचार कर रही है, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्धता के अनुरूप सही मूल्य मिले और धोखाधड़ी की गुंजाइश न रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ज्वेलर्स की व्यावहारिक समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान निकाले जाएंगे।
निशा बोरा ने कहा कि हॉलमार्किंग प्रक्रिया को सरल और उद्योग के अनुकूल बनाने के लिए बीआईएस निरंतर संवाद कर रहा है। आगरा जैसे बड़े ज्वेलरी हब से मिले सुझाव नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
ज्वेलरी संगठनों की राय
आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि चांदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग से उपभोक्ता और ज्वेलर्स के बीच विश्वास बढ़ेगा। यदि इसे चरणबद्ध और व्यावहारिक तरीके से लागू किया जाए, तो व्यापार पर बोझ नहीं पड़ेगा, बल्कि उद्योग की प्रतिष्ठा मजबूत होगी।
इब्जा आगरा और सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी के अध्यक्ष धीरज वर्मा ने इसे उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने वाला कदम बताया। वहीं, इब्जा डायरेक्टर और आगरा सराफा मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजमोहन रैपुरिया ने कहा कि जमीनी स्तर पर सफल क्रियान्वयन के लिए ऐसे संवाद बेहद जरूरी हैं।
इब्जा उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर निर्मल जैन ने बीआईएस की पहल को सकारात्मक बताया, जबकि मथुरा से इब्जा डायरेक्टर प्रभात अग्रवाल ने हॉलमार्किंग को चरणबद्ध रूप में लागू करने पर जोर दिया। श्री सराफा कमेटी के मंत्री देवेन्द्र गोयल ने इसे ज्वेलरी उद्योग के मानकीकरण की दिशा में अहम कदम बताया।
“हॉलमार्किंग बोझ नहीं, अवसर है”
इब्जा के राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट डायरेक्टर मनोज पुंडीर ने कहा कि चांदी की हॉलमार्किंग उद्योग पर बोझ नहीं, बल्कि उसकी विश्वसनीयता बढ़ाने का अवसर है। उन्होंने ज्वेलर्स से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याएं और सुझाव बीआईएस की वेबसाइट, ई-मेल या व्हाट्सएप नंबर 9219616420 पर साझा करें।
इस संवाद में नितेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, धीरज वर्मा, अंकुर गोयल, हैप्पी अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, देवेन्द्र गोयल, मनोज गुप्ता, पवन दौनेरिया, पवन वर्मा, अंशुल रैपुरिया, मनीष परोलिया, प्रियेश गोयल, गणेश चंद्र, प्रशांत अग्रवाल, मुकेश वर्मा, अशोक गुप्ता, विभोर जैन सहित बड़ी संख्या में सर्राफा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026