Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक प्रकाश कुलश्रेष्ठ ने युवा शाखा के गठन की घोषणा की। मनोज कुलश्रेष्ठ राजू को राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शाखा और अंकुर कुलश्रेष्ठ को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत किया। आशीष कुलश्रेष्ठ जयपुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
अ.भा. युवा शाखा की कार्यकारिणी में देहरादून से संकल्प, नोएडा से अंशुल, दिल्ली से श्रीमती राखी, कालपी से किशोर गौरव, अलीगढ़ से अमित, फरीदाबाद से श्रीमती दीप्ति, आगरा से अमलेंदु और पंकज, ग्वालियर से धर्मेंद्र, मुरैना से कृष्ण मोहन, शिकोहाबाद से मुकुल, गाजियाबाद से निशांत, भोपाल से सौरेश, बेंगलुरु से सृजित, बद्दी हिमाचल प्रदेश से विवेक कुलश्रेष्ठ को लिया गया है।

इस अवसर पर संरक्षकगण एड राजेंद्र सिंह, एसपी भाँती, डॉ. इंद्रेश नारायण, ऋषि कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ, अजय कुलश्रेष्ठ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक प्रकाश के साथ शॉल व माला पहनाकर नवनियुक्त युवा शाखा के पदाधिकारियों का स्वागत किया और मनोनयन पत्र दिए।
कुलश्रेष्ठ सभा आगरा युवा शाखा के अध्यक्ष अंजुल, शुभम, अमलेंदु,डॉ. विकास, श्रीमती छवि ने पौधे भेंट किये। कुलश्रेष्ठ सभा आगरा के उपाध्यक्ष कुलदीप, मुकेश, महासचिव राजीव कुलश्रेष्ठ, आलोका कुल श्रेष्ठ, अरविंद कुलश्रेष्ठ, सचिन एड पंकज मिथिलेश, सुनील कुमार, विराज आदि ने बधाई दी।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- Hope for Parenthood: Insights from Leading IVF and Gynaecology Experts on this Doctor’s Day - July 1, 2025
- Doctors’ Day 2025: Top Cardiologists’ Insights on the Rise of Heart Issues in Young Adults - July 1, 2025
- Doctors’ Day Special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025