मथुरा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास 2025 अध्यादेश को सोमवार (26 मई) को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन द्वारा अधिसूचित कर दिया गया है. राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास ट्रस्ट में 18 सदस्य होंगे.
इसमें जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश धर्मार्थ विभाग के एक अधिकारी, बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित 11 साधु संत और दो सेवायत शामिल रहेंगे.
अधिसूचना के अनुसार बोर्ड में दो प्रकार के सदस्य होंगे. पदेन सदस्य के रूप में 7 अधिकारी होंगे. वहीं 11 अन्य सदस्य प्रतिष्ठित व्यक्ति, जिनमें संत, मुनि, गुरू, विद्वान, मठाधीश, महंत, आचार्य, स्वामी तथा शिक्षाविद, उद्यमी, समाजसेवी और श्री बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी- एक राजभोग दूसरा शयन भोग सेवायत शामिल रहेंगे.
सदस्य का कार्यकाल 3 साल का रहेगा और कोई भी सदस्य दो बार से अधिक नियुक्त नहीं किया जा सकेगा. सभी सदस्य हिंदू होंगे जो सनातन धर्म को मानने वाले होंगे. न्यास में ऐसा कोई भी व्यक्ति सदस्य नहीं बनेगा, जिसको कोर्ट द्वारा अपराधी ठहराया गया हो.
इसके अलावा मृत्यु, त्यागपत्र अथवा अन्य किसी कारण से सदस्य के हटने पर नए सदस्य की नियुक्ति बोर्ड के अन्य सदस्यों द्वारा बहुमत के आधार पर की जाएगी. सबसे खास बात इस अधिसूचना में यह है कि सरकारी अधिकारी, जो इस ट्रस्ट में होंगे उनको वोट देने का अधिकार नहीं होगा.
वह बोर्ड के विचार विर्मश में केवल भाग लेने और राय व्यक्त करने के हकदार रहेंगे. बोर्ड की बैठक तीन माह में एक बार अवश्य होगी. वहीं योगी सरकार के बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेवायत रसिक राज गोस्वामी और देवेंद्र नाथ गोस्वामी की पुनर्याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
-साभार सहित
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025