ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ दिनों से खबरों में हैं। वह भारतीय क्रिकेट में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक पत्रकार उन्हें ‘धमका’ रहा था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे उस पत्रकार का नाम पूछा था लेकिन वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साफ किया है कि वह इस नाम का खुलासा नहीं करेंगे।
कई पूर्व क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली से इस मुद्दे की तह तक जाने की बात कही है। इस बीच सोमवार को बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कन्फर्म किया कि साहा से इस मामले से जुड़े पत्रकार का नाम साझा करने को कहा जाएगा। हालांकि साहा ऐसा नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि इससे उस पत्रकार का करियर समाप्त हो जाएगा।
साहा ने कहा, ‘बीसीसीआई ने मुझसे अभी तक संपर्क नहीं किया है। अगर वह मुझसे उस पत्रकार का नाम पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा मकसद किसी का करियर बर्बाद करना नहीं है। न ही किसी को बदनाम करना है। इस वजह से मैंने ट्वीट में भी नाम उजागर नहीं किया। यह मेरे माता-पिता की सीख नहीं है। मेरे ट्वीट का मुख्य उद्देश्य इस तथ्य को उजागर करना है कि मीडिया में कोई ऐसा है जो इस तरह के काम करता है। खिलाड़ियों की इच्छा का अपमान करता है।’
37 वर्षीय साहा ने कहा कि यह मेसेज साझा करने का उनका मकसद सिर्फ यह जाहिर करना है कि इंडस्ट्री में इस तरह के लोग मौजूद हैं। हालांकि, उन्होंने उस वक्त भी उस व्यक्ति का नाम जाहिर नहीं किया और वह अब भी ऐसा नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने ट्वीट के जरिए यही जाहिर करना चाहता था कि यह सही नहीं है। जिसने यह किया, वह इसे अच्छी तरह जानता है। मैंने यह ट्वीट इसलिए साझा किया क्योंकि मैं चाहता था कि बाकी खिलाड़ियों को इसका सामना न करना पड़े। मैं अपना यह संदेश पहुंचाना चाहता था कि जो किया गया, वह गलत था और किसी अन्य को इसका सामना न करना पड़े।’
साहा ने जो स्क्रीनशॉट साझा किया था उसमें एक अनाम पत्रकार ने उनसे कहा था- ‘तुमने मुझे फोन नहीं किया। मैं अब कभी तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं अपमान को भूलता नहीं हूं। और मैं इसे याद रखूंगा।’
साहा ने कहा है कि गांगुली ने अभी तक उनसे बात नहीं की है लेकिन इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन (आईसीए) के प्रतिनिधि और आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य प्रज्ञान ओझा ने उनसे संपर्क किया है।
साहा ने कहा, ‘ओझा ने मुझे फोन किया और कहा कि ‘मैं तुमसे कुछ ऐसा नहीं पूछूंगा जो निजी हो। अगर आप इस मामले को आगे ले जाना चाहते हैं या कानूनी तौर पर सुलझाना चाहते हैं तो बीसीसीआई इसमें आपकी मदद करेगा।’ मैंने उनसे उस समय कहा कि मैं ऐसा नहीं चाहता और मैंने इसकी वजह भी उन्हें बताई। उन्होंने कहा, यह पूरी तरह मेरा फैसला है।’
साहा श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह रणजी ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले रहे हैं। अनुभवी विकेटकीपर ने साफ किया कि रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का टीम इंडिया में चयन न होने से कोई लेना-देना नहीं है। हकीकत यह है कि उनकी पत्नी को हाल ही में डेंगू हो गया था। और इसी वजह से वह खेल से दूर हैं।
-एजेंसियां
- Agra News: ‘मध्यस्थता अभियान 2.0’ से सुलझेंगे कानूनी विवाद, जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - January 29, 2026
- आगरा DM का एक्शन, तहसील सदर के सुनवाई केंद्रों का औचक निरीक्षण, लंबित नोटिसों के निस्तारण का अल्टीमेटम - January 29, 2026
- Agra News: वोटर लिस्ट पुनरीक्षण 2026; 31 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान, बूथों पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बैठेंगे BLO - January 29, 2026