Agra, Uttar Pradesh, India. ‘दिल लगाकर करो’, हम अक्सर अपनी आम बोलचाल की भाषा में इस वाक्य का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या हम दिल लगाकर अपने दिल की देखभाल करते हैं। शायद नहीं। यही वजह है कि हमारा दिल कमजोर हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि महज 30 मिनट की वॉक, व्यायाम और सात्विक भोजन से हम अपने दिल को दुरुस्त रख सकते हैं।
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की ओर से शहर में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 7.30 बजे हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से गुरुद्वारा गुरू का ताल तक ‘वॉक फॉर हार्ट’ आयोजित की गई। रैली को उजला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, रेनबो आईवीएफ की निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा, रेनबो कार्डियक केयर के निदेशक व वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. वीनिश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. चिकिर्शा जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएनएमसी के पूर्व प्राचार्य डॉ. वीके जैन ने अपने संदेश में बेहतर जीवनशैली से हृजय रोगों के बचाव की सलाह दी।

वॉक में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ के साथ ही आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। लोग हाथों में दिल की देखभाल से जुड़े स्लोगन लिखीं तख्तियां हाथ में लेकर चले। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। गुरुद्वारा गुरू का ताल के बाबा प्रीतम सिंह ने आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. अनिल कटारा, शहर के विभिन्न संगठनों से विश्वनाथ जुनेजा, रोहित कत्याल, प्रदीप अग्रवाल आदि ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।
सुबह 7.30 बजे से ही बल्केश्वर पार्क और पालीवाल पार्क में निःशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर आयोजित किए गए। दोनों ही स्थानों पर डॉ. इंद्रजीत सिंह चौहान और डॉ. आशीष यादव ने अपनी टीम सहित सेवाएं प्रदान कीं। इसके अलावा रेनबो हॉस्पिटल में सुबह 11 बजे से शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनीश जैन और फिजीशियन डॉ. विनीत जैन ने और शाम के समय होटल होली-डे इन में आयोजित शिविर में डॉ. ऋषभ प्रताप सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। चारों ही शिविरों के माध्यम से 500 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। मरीजों की ब्लड प्रेशर, थायराइड, पल्स और ब्लड शुगर जांचें भी निशुल्क की गईं।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के बिजनेस हैड प्रदीप कंडारी और महाप्रबंधक राकेश आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग सुबह के समय पार्कों में चहलकदमी और व्यायाम करने आते हैं। ये वे लोग हैं जो खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं। इसमें काफी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं भी होती हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शहर में आयोजित चार हृदय रोग परामर्श शिविरों में दो स्थान पार्क के रूप में शामिल किए गए थे।

अत्याधुनिक है रेनबो कार्डियक केयर
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि रेनबो कार्डियक केयर पूरी तरह इस शहर के लोगों को समर्पित है। डॉ. विनीश जैन ने बताया कि सेंटर में क्षेत्र की अब तक की सबसे अत्याधुनिक कैथ लैब के साथ ही यह क्षेत्र का एकमात्र एक्सक्लूसिव ट्रांस रेडियल एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी सेंटर है। इसमें हाई डेफिनेशन द्वारा आईवस मशीन से एडवांस स्टंटिंग, सीटी स्कैन मशीन द्वारा हृदय की एंजियोग्राफी, क्षेत्र की सबसे एडवांस 128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन, न्यूरो इंटरवेंशन की सुविधा इस सेंटर की विशेषताएं हैं। इसके अलावा बैलून बाल्बो प्लास्टी, पेसमेकर, आईसीडी, सीआरडी, नॉन इनवेसिव कार्डियक प्रयोगशाला, टू डी ईको, स्ट्रेस ईको, टीईई, हॉल्टर एवं टीएमटी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025