women's day

डॉक्टर्स का संदेशः महिलाएं किसी भी तरह का दर्द न सहें फिर चाहे वह बीमारी हो या हिंसा, देखें तस्वीरें

PRESS RELEASE

Agra, Uttar Pradesh, India. फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (फोग्सी) ने विश्व महिला दिवस पर देश भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। आगरा में आगरा ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी (एओजीएस) के तत्वावधान में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने मजबूत संदेश दिया।

अध्यक्ष डॉ. आरती मनोज गुप्ता ने महिलाओं से आहवान किया कि अपने मन में दृढ़ विश्वास रखें कि वे सब कुछ करन में सक्षम हैं। अपने साथ होने वाले किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं, कभी चुप न रहें। सचिव डॉ. सविता त्यागी ने कहा कि बीमारी हो या हिंसा दर्द किसी भी तरह का न सहें। एक डॉक्टर होने के नाते हम समझ पाते हैं जब महिलाएं हमारे पास आती है कि अपने स्वास्थ्य के अलावा वे मानसिक और शारीरिक तौर पर किसी दूसरे कष्ट में भी हैं। डॉक्टर से कुछ छिप नहीं सकता।

mahila diwas doctors
mahila diwas पर doctors ने इस तरह जागरूकता पैदा की।

इसके साथ ही शहर भर में 12 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉ. सीमा सिंह, डॉ. संगीता चतुर्वेदी की टीम ने आवास-विकास मे नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। डॉ. हेमा सडाना, डॉ. स्मिता अग्रवाल, डॉ. अनुपम त्यागी ने कमलानगर में, डॉ. मेघा गुप्ता ने फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर में, डॉ. रंजू अग्रवाल ने लेडी लॉयल में, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. रिचा सिंह, डॉ. शिखा ने एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम किए।

mahila diwas पर कार्यक्रम
mahila diwas पर कार्यक्रम

डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. सरिता, डॉ. अनीता ने मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में, डॉ. आरती मनोज, डॉ. संजना माहेश्वरी, डॉ. नेहा उपाध्याय, डॉ. अल्पी मित्तल ने शहीद नगर में, बुंदू कटरा में डा. सविता त्यागी ने और होटल गंगारतन में डा. संध्या अग्रवाल, डा. आरती मनोज, डा. सविता त्यागी, डॉ. निधि बंसल ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया।

मां-बेटी डॉ. जयदीप और डॉ. नीहारिका मल्होत्रा देश की 75 महिलाओं में शुमार, महिला दिवस पर 16 का सम्मान

 

Dr. Bhanu Pratap Singh