बोकारो: डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल) की सीएसआर शाखा, डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएल) ने ग्रामीण आजीविका प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई), बोकारो के साथ मिलकर गोराबली नॉर्थ पंचायत भवन में 13 दिन का सॉफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को हस्तकला कौशल सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इस प्रशिक्षण में कुल 35 महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें आरएसईटीआई के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
प्रमाण पत्र वितरण समारोह में डीसीबीएल बोकारो के यूनिट हेड श्री सुनील कुमार के भुसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, आरसेटी बोकारो के निदेशक श्री सुमन प्रभात एक्का और गोराबली नॉर्थ पंचायत के मुखिया श्री बलेस्वर सिंह राठौर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा, डीसीबीएल बोकारो के प्रगति क्लब के सभी सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को लेकर डीसीबीएल बोकारो के यूनिट हेड श्री सुनील कुमार के भुसारी ने कहा, “डालमिया भारत ग्रामीण समुदायों को कौशल-आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के छोटे स्तर के उद्यम महिलाओं को अपनी रचनात्मकता को आय के साधन में बदलने का अवसर देते हैं। हम सभी प्रतिभागियों की मेहनत और आरसेटी बोकारो के सहयोग की सराहना करते हैं, जिसने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।”
डालमिया भारत फाउंडेशन सतत विकास और ग्रामीण समुदायों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए रोजगारपरक कौशल विकास और आजीविका के अवसर बढ़ाने पर इसका विशेष ध्यान है। इसके अलावा, फाउंडेशन सामाजिक बुनियादी ढाँचे को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे इसके संचालन क्षेत्र में समग्र सामुदायिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है।
-up18News
- वोटर बनने का अंतिम मौका: 31 जनवरी को आगरा के सभी बूथों पर विशेष अभियान, ऐसे जुड़वाएं नाम - January 30, 2026
- चांदी पर हॉलमार्किंग की तैयारी: आगरा में BIS और IBJA का महामंथन, उपभोक्ताओं को मिलेगी शुद्धता की गारंटी - January 30, 2026
- Agra News: भक्ति और परंपरा का संगम, लड्डू गोपाल के सामूहिक अभिषेक और 56 ब्राह्मणों के दान से संपन्न हुआ एकादशी उद्यापन समारोह - January 30, 2026