Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। छात्र-अभिभावक कल्याण संघ की बैठक में स्कूलों द्वारा परीक्षा की उत्तर पुस्तिका स्कूल से प्राप्त करने के नाम पर अभिभावकों व छात्रों को फीस के लिए प्रताड़ित करने का मुद्दा प्रमुखता से उठा, साथ ही संघ की संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान करने के लिए संघ के संस्थापक शशि भानु गर्ग द्वारा हेमेंद्र गर्ग को अध्यक्ष व जगत बहादुर अग्रवाल को सर्वसम्मति से मंत्री मनोनीत किया गया व निर्णय लिया गया कि छात्र अभिभावकों को परीक्षा के नाम पर फीस के लिए धमकाने वाले स्कूलों से वार्ता की जाए।
ऑनलाइन क्लास से हटाने, स्कूल से नाम काटने की धमकी दी जा रही है
इस संबंध में आज संघ के बैनर तले दर्जनों अभिभावकों द्वारा राजीव इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से बात की व कहा गया की ऑनलाइन परीक्षा की उत्तर पुस्तिका स्कूल से प्राप्त करने के लिए कह कर अभिभावकों से संक्रमण काल की जबरन फीस वसूली की कोशिश की जा रही है व विद्यालय द्वारा बच्चों को परीक्षा से वंचित करने, ऑनलाइन क्लास से हटाने, स्कूल से नाम काटने की धमकी दी जा रही है जो कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन है, जिसको छात्र-अभिभावक कल्याण संघ सहन नहीं करेगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो कानूनी सहायता के साथ-साथ स्कूल में भी प्रदर्शन किया जाएगा इसके साथ ही संक्रमण काल की फीस माफी के लिए भी जोरदारी से मांग की गई। जिस पर प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावक, बच्चों को किसी भी प्रकार से फीस के लिए प्रताड़ित नहीं करने व फीस माफी के लिए प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर संघ के संस्थापक शशि भानु गर्ग, अध्यक्ष हेमेंद्र आदि के साथ सुनील शर्मा, विजय प्रकाश, सौरभ चौ, दीप्ति शर्मा, बाविता शर्मा, समता भल्ला, निशि अरोडा, सुनीता चौ, नीतू सक्सेना, अंकुर बंसल, राजीव मित्तल, रोहित अग्रवाल, प्रवीण जैन, नवीन जैन, संजय अग्रवाल, सचिन शर्मा, के के अग्रवाल, उमेश गर्ग, उमेश सिंह, ओमप्रकाश, शंकर लाल कश्यप, प्रतीक शर्मा, नीरज शाहू, विष्णु अग्रवाल, मनीष बघेल, सौरभ चौ, लोकेश शर्मा, केडली वार्ष्णेय, भोला शर्मा आदि के साथ दर्जनों विद्यालयों के अभिभावक साथ रहे।
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025
- आगरा के डॉक्टर मल्होत्रा दंपति को चंडीगढ़ में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, जानिए क्यों - August 20, 2025