Agra, Uttar Pradesh, India. वैडिंग एन्ड ईवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (वीमा) ने सूरसदन में एक कैफ़ेटेरिया खोलने और बढ़ी दरों को कम करने की मांग की है। इस संबंद में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पैंसिया से मिला। मांग की कि धार्मिक, नृत्य, सामाजिक, नाटक, कवि सम्मेलन, ग़ज़ल, भजन, स्कूल, कॉलेज आदि के लिए सूरसदन का का किराया कम किया जाए।
वीमा के अध्यक्ष सूरज तिवारी को नेतृत्व में ज्ञापन प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. पेंसिया को दिया। उन्होँने कहा कि सूरसदन को आरक्षित करके कार्यक्रम करने की दरें 6.1.2022 से फिर बढ़ा दी हैं। किराया इतना अधिक हो गया है कि साहित्यिक, सामाजिक,धार्मिक आदि गतिविधियों पर असर पड़ेगा, संस्थाएं पैसे के अभाव में कार्यक्रम नहीं कर पाएंगीं।
प्रतिनिधिमंडल की दूसरी मुख्य मांग थी सूरसदन के पिछले वाले खुले भाग में एक कैफ़ेटेरिया का निर्माण हो, जिससे सूरसदन प्रांगण के भीतर ही जलपान की व्यवस्था हो सकेगी। इससे साहित्यकारों एवं कलाकारों को ऐसी जगह मिलेगी जहाँ विचारों का आदान-प्रदान होगा। इससे शहर में एक साहित्यिक वातावरण बनेगा और कलाप्रेमियों का सांस्कृतिक उत्थान होगा।
डॉ. राजेन्द्र पेंसिया ने कैफ़ेटेरिया बनाने के लिए अपनी सहमति जताई। उन्होंने ये भी कहा कि एक बार सूरसदन के बढ़ी हुई दरों को कम करने पर भी प्राधिकरण विचार करेगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सूरज तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीश वर्मा, कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, सदस्य राहुल उपाध्याय, निविदा विज, राहुल कुशवाह आदि शामिल थे।
- आईटी पार्क के पास नवाब प्रोजेक्ट में प्लॉट फ्लैट PG हॉस्टल में निवेश का शानदार मौका - April 16, 2025
- ट्रंप के टैरिफ संकट के दौर में निवेश रणनीति: अनिश्चितता में कैसे नेविगेट करे और आगे बढ़ें - April 16, 2025
- क्या इमरान हाशमी किसिंग किंग की अपनी ऑन स्क्रीन इमेज से हैं एकदम अलग? ‘ग्राउंड जीरो’ डायरेक्टर ने कही यह बात! - April 16, 2025