100वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए देश के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बीते 100 वर्षों में दुनियाभर के अलग-अलग देशों ने दो मॉडल अपनाए हैं उनमें एक साम्यवाद है जबकि दूसरा पूंजीवाद।
सहकारिता मंत्री ने यह भी कहा है कि मैं यह निश्चित तौर कह सकता हूं कि सहकारिता का मॉडल एक बीच का मार्ग है। यह एक ऐसा मॉडल है जिसके सफल होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा है कि बीते सौ सालों के दौरान हमने बहुत बेहतर तरीके से से काम किया है। आने वाले सौ सालों में हमें और अधिक बेहतर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि सहकारिता एक विचार है, इसके मूल्यांकन के लिए 100 समय बहुत कम है।
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने 100वें सहकारिता दिवस पर कहा है कि आने वाले सौ सालों में उन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है जो क्षेत्र पीछे छूट गए हैं।
-एजेंसियां
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025