आगरा। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के नेतृत्व में शुक्रवार को सूरसदन से शहीद स्मारक तक एक भव्य विजय तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल, शहर के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित हज़ारों की संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस देशभक्ति से ओतप्रोत यात्रा का नेतृत्व डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर (से.नि.) ए.के. सिंह ने किया, जिन्होंने एक पूर्व वायुसेना अधिकारी के रूप में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम को नमन करते हुए सभी नागरिकों से इस विजय का जश्न मनाने का आह्वान किया।
तिरंगा यात्रा सूरसदन चौराहे से प्रारंभ होकर दीवानी चौराहे होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। इस दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘जय हिंद’, ‘वीरों को सलाम’ जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। रास्ते भर पुष्प वर्षा कर लोगों ने यात्रा में भाग लेने वालों का स्वागत किया।
यात्रा में डॉ. एमपीएस संस्थान के निदेशक (अकादमिक) डॉ. विक्रांत शास्त्री, निदेशक (प्रशासनिक) डॉ. ए.के. गुप्ता, प्राचार्या राखी जैन, शिक्षिकाएं, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शहर के गणमान्य नागरिकों में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, विभिन्न विधायकगण और सामाजिक संगठनों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों और सैलानियों पर हुए हमले के पश्चात भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर करारा प्रहार किया। भारतीय वायुसेना और थलसेना के संयुक्त अभियान में न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, बल्कि पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया। इस साहसिक और निर्णायक कार्रवाई ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।
डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित यह विजय तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और संकल्प को नमन करने का प्रतीक बन गई। इस यात्रा ने शहरवासियों में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल कर दिया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025