बॉलीवुड एक्टर विद्युज जामवाल अपनी फिल्मों से ज्यादा फिटनेस के लिए चर्चा में रहते हैं। वो सिर्फ एक्टर ही नहीं, मार्शल आर्टिस्ट, स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्रफर भी हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने ऐसे वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें देखकर लोग दातों तले उंगली दबा लेते हैं। अब उन्होंने अपना एक और हैरान कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो -8 डिग्री टेम्प्रेचर में बर्फ से जमी झील में कूदते नजर आ रहे हैं। उनको ऐसा करते देख एक फैन ने कमेंट किया है, ‘सर आपको ऐसा करते देख, मुझे यहां घर बैठे बैठे ठंड लग रही है!’
विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। बैकग्राउंड में ऊंचे-ऊंचे पेड़ और हर तरफ बर्फ की मोटी सी चादर दिखाई दे रही है। एक्टर पहले तो मोटे जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं, लेकिन एक-एक कर वो कपड़े उतारने लगते हैं। इस दौरान वो बताते हैं कि एक दिन पहले स्नोफॉल हुआ था, लेकिन वो आज वहां पर गए हैं।
41 साल के विद्युत बताते हैं कि इस वक्त वहां -8 डिग्री टेम्प्रेचर है। वो बात करते-करते बर्फ से जमी झील में कूद जाते हैं। उन्होंने ऐसा करके बताया है कि ये काम इतना भी मुश्किल नहीं है। वो बोलते हैं, ‘मैंने खुद को विद्युत जामवाल की तरह ट्रेन किया है।’
उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अगर कोई (आपके अपने दिमाग सहित) आपको बताता है कि ये मुश्किल है!! विचार NoExperience से आता है.. ये सिंपल है.. करिए। अपनी खुद की बाधाओं को तोड़ो। इसे अपनी बकेट लिस्ट का हिस्सा बनाओ। किसी भी बीमारी/इंजरी से उबरना। #REBORN InstantFIX।’
विद्युत का ये वीडियो देख फैंस के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे है। कोई उन्हें इतना खतरनाक काम करने के लिए सैल्यूट कर रहा है तो किसी ने फिक्र भी जताई है कि इतनी ज्यादा ठंड से मसल्स पर बुरा असर पड़ता है। फिलहाल ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विद्युत कश्मीर के रहने वाले हैं। 25 से ज्यादा देशों में ट्रेवल करने वाले ऐक्टर ने लाइव ऐक्शन शो में परफॉर्म किया है। उन्होंने महज 3 साल की उम्र से Kalaripayattu की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।
-एजेंसियां
- 7 मई को सभी राज्यों में होगा सुरक्षा मॉक ड्रिल…,पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय का निर्देश - May 5, 2025
- मथुरा के गोवर्धन में एक साथ कई बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, विदेशी नागरिक को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी - May 5, 2025
- यूपी के बरेली में दो बच्चे ट्रेन के इंजन से कटे, मोबाइल और कान में लगी लीड ने ले ली जान - May 5, 2025