रामहरि महाविद्यालय, खेरागढ़ में हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन
Agra, Uttar Pradersh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा में खेरागढ़ कस्बा स्थित रामहरी महाविद्यालय में शनिवार को व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कहा गया कि नई शिक्षा नीति देश की कई समस्याओं का समाधान करेगी। बेरोजगारी की समस्या का हल करेगी। देश को स्वावलंबी बनाएगी। दुनिया में भारत की धाक फिर से पैदा करेगी।
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मुकुल चतुर्वेदी ने कहा – अंग्रेजों के आने से पहले भारत में बेरोजगारी की समस्या नहीं थी। उन्होंने रोजगार के संसाधनों को समाप्त कर परावलंबी बना दिया यानी नौकरी के आश्रित कर दिया लेकिन नई शिक्षा नीति फिर से ऐसी स्थिति पैदा करेगी जिससे लोग स्वरोजगार की ओर बढ़ें। डॉ. मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी प्राचीन शिक्षा पद्धति सारी समस्याओं का समाधान करती थी। उसे अंग्रेजों ने बर्बाद कर दिया। नई शिक्षा नीति में देश के पुराने गौरव को फिर से स्थापित किया गया है।
महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीकांत पाराशर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. बीना गुप्ता ने नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। संचालन छात्रा अनु अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक श्रीकांत पाराशर ने किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता डॉ. शालिनी उपाध्याय. डॉ. ज्योति सिंह ने भी भाग लिया।
- कर्नल (मानद) पार्वती जांगिड़ बनी हार्वर्ड 100 सूची की सबसे युवा महिला, विश्व में तीसरी रैंक हासिल - March 12, 2025
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025