आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में उटंगन नदी में डूबे युवकों की तलाश रविवार को चौथे दिन भी जारी रही। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। देर शाम सेना ने कंप्रेसर मशीन की मदद से नदी में तलाशी के दौरान एक और शव बरामद किया। शव की पहचान लापता करन के रूप में हुई है।
बता दें कि बृहस्पतिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। प्रतिमा विसर्जन के समय 13 युवक नदी में डूब गए थे, जिनमें से एक को सकुशल बचा लिया गया था, जबकि पांच के शव पहले ही बरामद हो चुके थे। रविवार को एक और शव मिलने के बाद अब तक छह शव बरामद हो चुके हैं, जबकि छह युवक अभी भी लापता हैं।
प्रशासन की निगरानी में सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार सर्च अभियान में जुटे हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन भी मौजूद हैं और लापता युवकों के सकुशल मिलने की आस लगाए हुए हैं।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026