आगरा का उटंगन नदी हादसा: चौथे दिन मिला एक और शव, छह की तलाश जारी

REGIONAL

आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र में उटंगन नदी में डूबे युवकों की तलाश रविवार को चौथे दिन भी जारी रही। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। देर शाम सेना ने कंप्रेसर मशीन की मदद से नदी में तलाशी के दौरान एक और शव बरामद किया। शव की पहचान लापता करन के रूप में हुई है।

बता दें कि बृहस्पतिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। प्रतिमा विसर्जन के समय 13 युवक नदी में डूब गए थे, जिनमें से एक को सकुशल बचा लिया गया था, जबकि पांच के शव पहले ही बरामद हो चुके थे। रविवार को एक और शव मिलने के बाद अब तक छह शव बरामद हो चुके हैं, जबकि छह युवक अभी भी लापता हैं।

प्रशासन की निगरानी में सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर लगातार सर्च अभियान में जुटे हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन भी मौजूद हैं और लापता युवकों के सकुशल मिलने की आस लगाए हुए हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh