आगरा; थाना रकाबगंज क्षेत्र में स्थित पाम बुर्ज रूफ टॉप रेस्तरां में रात्रि ढाई बजे दो युवतियों पर अपने साथियों के साथ हंगामा करने का आरोप लगा है। रेस्तरां के कैशियर महावीर प्रसाद ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
खबरों के अनुसार, मुकदमे में कहा गया है कि विगत छह सितंबर की रात 2.30 बजे नाइट क्लब शो चल रहा था, थार गाड़ी से दो युवतियां पांच-छह युवकों के साथ आई।उन्होंने खाना खाया, ड्रिंक ली और डांस किया। लेकिन बिल मांगने पर हंगामा शुरू कर दिया, तोड़फोड़ करने लगे। बिल 29 हजार रुपये बना, उन्होंने कम पैसे दिए, इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। रोकने पर होटल परिसर में तोड़फोड़ करने लगे। इससे सभी लोग घबरा गए। इसके बाद चार युवक और दो युवतियां बाहर निकल आए। गाड़ी में बैठकर जाने लगे। मगर कर्मचारियों के रोकने पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह से कर्मचारियों ने जान बचाई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। सभी आरोपी थार गाड़ी से वहां पहुंचे थे। मुकदमे में थार का नंबर भी लिखाया गया था। पुलिस ने थार के मालिक को सदर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य की तलाश में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
देर रात डांस पार्टी चलने के बारे में होटल के जीएम आदेश नारायण ने बताया कि उन्हें दो बजे तक शराब सर्व करने की अनुमति है। उन्हें दो बजे से पहले ही शराब और भोजन दिया गया था।
- आगरा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम की सौगात: ADA की बोर्ड बैठक में बजट और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी - January 27, 2026
- Agra News: संजय प्लेस में बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, सभी शनिवार छुट्टी की मांग, यूपी भर में करोड़ों का लेनदेन अटका - January 27, 2026
- सिमलीपाल में दिखा कुदरत का करिश्मा: आगरा के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने खींची दुनिया के दुर्लभतम बाघ की फोटो - January 27, 2026