UP Sawan Rain : सावन के पहले दिन यूपी के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

UP Sawan Rain : सावन के पहले दिन यूपी के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

REGIONAL

 

लखनऊ। सावन का महीना (Sawan Month) आज यानी मंगलवार (4 जुलाई 2023) से शुरू हो गया है। जिसके साथ ही अब यूपी के कुछ जिलों में बादल जमकर बरसने वाले हैं। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 20 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है।

दरअसल, यूपी के ज्यादातर इलाकों में बीते सप्ताह से जोरदार बारिश (Heavy Rain) हुई है। इस सप्ताह भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई गयी है। फिलहाल बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत दिलाई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक यूपी में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, जौनपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी तूफान (Thunderstorm) आने की भी संभावना है। अलर्ट वाले जिलों में बिजली (Power) प्रभावित होने, वृज्रपात से घरों और झोपड़ियों को नुकसान होने, तेज आंधी की वजह से पेड़ों के गिरने और तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है।

Dr. Bhanu Pratap Singh