प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इस बार कुल 90.11% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है।
जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव रहे, जिनके 97.67% अंक आए हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितु गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता रहे, जिन्होंने 97.50% अंक हासिल किए हैं।
उत्तर प्रदेश शासन के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॊ. महेंद्र देव और बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार छात्रों को अपनी मार्क्सशीट डाउनलोड करने की सुविधा भी बोर्ड की तरफ से प्रदान की गई है।
54 लाख से अधिक थे परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल 54 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 90.11 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं।
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025