लवीव में मौजूद यूक्रेनी सेना के अधिकारियों ने कहा है कि रूस ने यहां हवाई हमले किए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि रूस ने यहां मौजूद इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी सेंटर पर आठ मिसाइल हमले किए हैं.
ये केंद्र लवीव से क़रीब 30 किलोमीटर दूर यावोरिव ज़िले में है और सेना का ट्रेनिंग ग्राउंड है. बताया जा रहा है कि इस इलाक़े से हवा में धुंए का गुबार देखा जा सकता है.
सुनाई दीं भीषण धमाकों की आवाज़ें
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि उन्हें देश के पश्चिम में बसे लवीव शहर में भीषण धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी हैं.
यूएनआईएएन समाचार एजेंसी ने भी सोशल मीडिया यूज़र्स के हवाले से लिखा है कि शहर में दो बड़े धमाके सुने गए हैं.
वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लवीव और यूक्रेन के कई और इलाक़ों में रातभर हवाई हमलों के सायरन की आवाज़ें सुनी गई हैं.
कीव इंडिपेन्डेंट ने कहा है कि मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ ल्वीव में रूसी मिसाइल हमले हो रहे हैं.
पश्चिमी यूक्रेन के लवीव में फिलहाल विदेशी मीडिया के कई संवाददाता रुके हुए हैं. साथ ही यूक्रेन से बाहर जाने वाले लोग भी इसी शहर से होते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि पश्चिमी शहर इवानो-फ्रेंकिव्स्क में भी धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं.
यूक्रेनी मीडिया भी यहां से हमलों की ख़बर दे रही है.
-एजेंसियां
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025