यूपी के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बारिश की वजह से देर रात दो मकान ढह गए। यह हादसा चौक थानाक्षेत्र के खोया गली चौराहे की बतायी जा रही है। मकान के मलबे में दो परिवार के कुल 8 लोग मलबे में फंस गए, जबकि एक महिला की मौत भी हो गई। वहीं, मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता दोनों के सटे हुए मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए को जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में स्थित थे। दोनों मकान 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं। देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े। प्रशासनिक अधिकारियों व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मलबे से एक महिला का शव निकाला गया है।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि दो मकान में आठ लोग दब गए थे, जिसमें 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि तंग रास्ता और गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट आ रही हैं।
Compiled by up18News
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025