यूपी के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बारिश की वजह से देर रात दो मकान ढह गए। यह हादसा चौक थानाक्षेत्र के खोया गली चौराहे की बतायी जा रही है। मकान के मलबे में दो परिवार के कुल 8 लोग मलबे में फंस गए, जबकि एक महिला की मौत भी हो गई। वहीं, मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता दोनों के सटे हुए मकान काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 4ए को जाने वाली सिल्को गली वाले रास्ते में स्थित थे। दोनों मकान 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं। देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े। प्रशासनिक अधिकारियों व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मलबे से एक महिला का शव निकाला गया है।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि दो मकान में आठ लोग दब गए थे, जिसमें 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि तंग रास्ता और गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट आ रही हैं।
Compiled by up18News
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025