आगरा। शनिवार रात से छाए घने कोहरे ने शहर की सड़कों पर कहर बरपाया। देर रात कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसे हो गए। पहला हादसा स्ट्रैची ब्रिज पर हुआ, जहां एक ट्रक की चपेट में आकर दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। दूसरा हादसा बेलनगंज इलाके में हुआ, जहां बेकाबू ट्रक शौचालय की दीवार तोड़ते हुए एक दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पहला हादसा रात करीब 11:30 बजे स्ट्रैची ब्रिज पर हुआ। घने कोहरे के बीच घाट की ओर से बेलनगंज की तरफ जा रहे ट्रक ने आगे चल रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक ट्रक के नीचे फंस गईं। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइकों का अधिकांश हिस्सा ट्रक के नीचे आ चुका था। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकालकर पुलिस ने अस्पताल भिजवाया।
इस घटना के कुछ ही देर बाद बेलनगंज चौराहे पर एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घने कोहरे के कारण एक अन्य ट्रक अनियंत्रित हो गया और कई वाहनों को टक्कर से बचाते हुए पहले शौचालय की दीवार से जा टकराया, फिर एक दुकान में घुस गया। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
शनिवार रात से शुरू हुआ घना कोहरा रविवार सुबह तक छाया रहा। पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे सूर्य के दर्शन हो सके। सुबह के समय कोहरे की सफेद चादर में ताजमहल भी ओझल नजर आया, जिससे स्मारक देखने पहुंचे पर्यटकों को काफी इंतजार करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः लगभग 20 और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। विभाग ने दो जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में नए साल की शुरुआत भी कोहरे की चादर में लिपटी रहने की संभावना जताई जा रही है।
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025