– उजाला सिग्नस रेनबो कार्डियक केयर में स्थापित हुई उत्तर प्रदेश की पहली रोटा प्रो मशीन_
आगरा। जिन मरीजों के ह्दय की धमनी में अधिक कैल्शियम जमा होने और लंबे ब्लाॅकेज होने की वजह से एंजियोप्लास्टी नहीं हो पाती उनके लिए रोटा एबलेशन तकनीक कारगर है। उत्तर प्रदेश में पहली बार लेटेस्ट जनरेशन रोटा प्रो मशीन के जरिए अब आगरा में उजाला सिग्नस रेनबो कार्डियक केयर में इलाज उपलब्ध है।
उजाला सिग्नस रेनबो कार्डियक केयर के निदेशक और वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डाॅ. वीनिश जैन ने बताया कि एंजियोग्राफी के बाद अधिकांश मामलों में एंजियोप्लास्टी की जरूरत होती है, जबकि कई मामलों में बायपास सर्जरी की जरूरत पड़ती है। लेकिन नसों में कठोर कैल्शियम या ब्लाॅकेज जमा होने की स्थिति में एंजियोप्लास्टी करते समय ह्दय तक स्टेंट ले जाना मुश्किल होता है। ऐसे में रोटा एबलेशन तकनीक का उपयोग कर स्टेंट लगाना आसान हो जाता है। इस तकनीक की मदद से उपचार करने के लिए सेंटर में रोटा प्रो मशीन स्थापित की गई है। इसमें डायमंड के छर्रे वाली ड्रिल होती है जो ह्दय के अंदर तेज रफ्तार से घूमती है।
रोटा एबलेशन तकनीक में कैथेटर के मुंहाने पर एक नैनो ड्रिल मशीन होती है। जिसे डायमंड बर भी कहा जाता है। जिससे खून की नली या संबंधित आर्टरी में जमा कैल्शियम को तोड़कर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए रास्ता बनाया जाता है। जमा कैल्शियम का चूरा बनाकर उसे साफ कर दिया जाता है।
उजाला सिग्नस ग्रुप के चेयरमैन प्रोबल घोषाल ने डॉ वीनिश जैन और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि चिकित्सा संस्थान का अर्थ ही सही मायनों में सेवा मूल्यों से जुड़ा होता है। यह गर्व की बात है कि उजाला सिग्नस परिवार देश भर में लोगों को उनके नजदीक ही शीर्ष स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। उजाला सिग्नस ग्रुप के डायरेक्टर डॉ सुचिन बजाज ने भी डॉ जैन और कार्डियक यूनिट को बधाई दी। कहा कि गर्व का विषय है कि उजाला सिग्नस आगरा का यह कार्डियक सेंटर क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ ह्रदय रोग उपचार केंद्र बन गया है। वहीं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ आरसी मिश्रा ने कहा कि यह केंद्र दिमाग के साथ ही दिल के इलाज में भी सर्वश्रेष्ठ केंद्र है। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण का भाव ही इस अस्पताल को दूसरों से अलग बनाता है।
रीजनल हैड सिग्नस मेडिकेयर प्रा. लि. दिव्य प्रशांत बजाज ने बताया कि डॉ वीनिश जैन पहले से इस तकनीक से आगरा में मरीजों का इलाज करते आ रहे हैं, लेकिन अब लेटेस्ट जनरेशन रोटा प्रो तकनीक का लाभ भी डॉ जैन की देखरेख में मिलेगा। यह तकनीक अभी भारत के चुनिंदा केंद्रों पर ही उपलब्ध है। उजाला सिग्नस रेनबो कार्डियक केयर भी अब इन्हीं केंद्रों में से एक बन गया है जहां अत्याधुनिक कैथलैब के साथ ही एचडी आईवस और अब रोटा प्रो जैसे अति आधुनिक उपकरण और तकनीकें उपलब्ध हैं। आगरा और आसपास के क्षेत्र में यह कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी का यह सबसे उन्नत केंद्र है। इससे आगरा समेत आसपास के तमाम जिलों के मरीजों को राहत मिलेगी। हदय रोगियों को अब दूसरे राज्यों-शहरों में नही जाना पडे़गा।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025